मुखबीर की सूचना पर अभि0 को सल्फर मोड के पास से आज गिरफ्तार किया

0
245

 पीयूष वालिया अर्चना धींगरा

दिनांक 9.11.2021 को वादी उ0नि0 शरद सिह जाय तैनाती उ0गौ0स0स्कवाड रोशनाबाद हरि0  के द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 400/21 धारा 3/5/11 गौ0स0 अधि व 3/11 पशु क्रुरता अधि0  पंजीकृत किया गया जिसमें वांछित अभि0 की गिरफ्तारी हेतु  श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में  मुखबीर की सूचना पर अभि0 को सल्फर मोड के पास से आज दिनांक 05.03.2022 गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

नाम पता अभियुक्त – साहिल उर्फ मोनू पुत्र नसीम निवासी ग्राम भारापुर थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार 

 

पुलिस टीम –

1-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज 

2-कानि0 564 दिनेश चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here