जल भराव वाले क्षेत्रों में अभियान चलाकर ब्लीचिंग तथा कीटनाशकों का किया गया छिड़काव

0
91

पीयूष वालिया

जल भराव वाले क्षेत्रों में अभियान चलाकर ब्लीचिंग तथा कीटनाशकों का किया गया छिड़काव 

दिनांक 04 अगस्त,2023

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के सख्त निर्देश-कि जहां पर भी जल भराव आदि की स्थति है, वहां पर मच्छर-मक्खी जनित बीमारियों से बचाव हेतु ब्लीचिंग, दवा का छिड़काव शीर्ष प्राथमिकता से करने के क्रम में शुक्रवार को भी ग्राम पंचायत मुंडेट, उदालहेड़ी, झबीरण जट्ट, ब्लाक नारसन, अलावलपुर, टिहरी विकास नगर, ब्लॉक बहादराबाद, अकबरपुर घोगा, माधोपुर हजरतपुर, ब्लाक रुड़की, खेड़ी मुबारिकपुर, खडंजा कुतुबपुर, विकास खण्ड लक्सर आदि जल भराव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग तथा कीटनाशकों का छिड़काव अभियान चलाकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त एवं डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह की देखरेख में किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here