पीयूष वालिया
पांच घंटे में ही पूरे हुए चारधाम यात्रा आफलाइन पंजीकरण स्लाॅट
हरिद्वार, 1 जून। शनिवार से दोबारा शुरू हुई चारधाम यात्रा के आफलाइन पंजीकरण के स्लाॅट पांच घंटे में ही पूरे होने पर पंजीकरण काउंटर बंद किए जाने से गुस्साए यात्रीयों ने हंगामा कर दिया। अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। चारों धाम में यात्रीयों की अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर 31 मई तक आॅफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गयी थी। शनिवार से ऋषिकुल मैदान में बनाए गए पंजीकरण केंद्र पर यात्रीयों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गयी। दोपहर में स्लाॅट पूरे पर होने पंजीकरण काउंटर बंद कर दिए गए। इससे घंटों से लाइन में लगे यात्रीयों ने हंगामा कर दिया। शुक्रवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण कर प्रत्येक धाम के लिए 1500 यात्रीयों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए थे। सवेरे सात बजे आॅफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गयी। चारों धाम के लिए स्लाॅट पूरे होने के बाद काउंटर बंद कर दिए गए और यात्रीयों को अगले दिन आने के लिए कहा गया। इससे गुस्साए यात्रीयों ने हंगामा कर दिया। यात्रीयों का कहना है कि वे सवेरे से लाइन में लगे हैं। अब उन्हें कल फिर आने के लिए कहा जा रहा है। अधिकारियों के समझाने पर यात्री शांत हुए।
फोटो नं.9-पंजीकरण के लिए लाइन में लगे यात्री