आरुषि निशंक जी के मार्गदर्शन से सेवा कार्य कर जरूरतमन्दों को मास्क,,भोजन राशन किट की जा रही है वितरण

0
677

 

सह संपादक अमित मंगोलिया

संपादक पीयूष वालिया

स्पर्श गंगा की तरफ से जरूरतमंदों, को राशन वितरित किया जा रहा है,,आज आशु चौधरी


रीता चमोली, मनु रावत ,आशीष झा के नेतृत्व में 250 जरूरतमन्दों को सुखा राशन ,मास्क ,सेनिटाइजर वितरित किया गया, यह राशन वितरण,,सुभाष नगर, जगजीत पुर,जमालपुर,

लालढांग,स्यामपुर,मे अलग अलग टीमो के माध्यम से किया गया सुभाष नगर में पवनदीप, डॉ अमरीश,आशुतोष चक्रपाणि ,आलोक चौहान उपस्थित रहे,,आरुषि निशंक जी के नेतृत्व में स्पर्श गंगा टीम दिन रात युध्द स्तर पर कोरोना महामारी के समय ,,,जनता की सेवा कर रही है,,


बहने रियूजेबल मास्क बना रही है
और जरूरतमंदों को भेज रही हैं
रेनू शर्मा,,रजनी वर्मा, रूबी बेगम, विमला ढोढ़ीयाल, कविता शर्मा, मीनू शर्मा,सन्तोष सैनी, सीमा चौहान,शीतल पुंडीर,तारा,आमरीन,सरिता अमोली ,
मनप्रीत, अंशु मलिक, करन ,मोहित वीर गुज्जर,मनोज जखमोला,,राजेश लखेड़ा,सुनयना,के द्वारा अलग अलग क्षेत्रो में ,,,आरुषि निशंक जी के मार्गदर्शन में सेवा कार्य किया जा रहा है ,,जरूरतमन्दों को मास्क,,भोजन राशन किट उपलब्ध करवाई जा रही है इस अवसर पर रीता चमोली ने कहा है कि इस संकट से निपटने के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है परन्तु हम सभी को अपने स्तर से भी प्रयास करना है और ध्यान रखना है कि हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूर व्यक्ति रोज कुआं, खोदता है रोज पानी पीता है, उसके लिए आजीविका बड़ा संकट खड़ा हो, गया, है और इस संकट की घड़ी, में, कोई भी अकेला, नहीं हैं, हम सब साथ हैं और हमें विश्वास, हैं, कि, एकता, के बल, पर, भारत शीघ्र ही इस महामारी से मुक्त होकर फिर से, उन्नति, की, राह पर, अग्रसर होगा,रीता चमोलीं ने बताया कि अभी तक स्पर्श गंगा परिवार हरिद्वार में,,,24 हजार सूती मास्क,,,हर रोज सेकड़ो जरूरत मन्दो को ,,भोजन उपलब्ध करवा रहा है और लगभग 1500 लोगो को सुखा राशन,
मास्क,सेनिटाइजर,,उपलब्ध करवा चुका है,,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here