पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
आज22 जून 2022 को राष्ट्रीय स्वयं संघ के आयाम सक्षम उत्तराखंड जो दिव्यांगों के लिए काम करती है के स्थापना दिवस पर दिव्यांगों को उपकरण देने का कार्यक्रम रखा गया साथ ही साथ सक्षम उत्तराखंड की टीम में श्री राम दल उत्तराखंड के पदाधिकारियों व राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड हरिद्वार जिले के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया योग में अपना एक अलग मुकाम बना चुकी श्रीमती सर्वेश गोस्वामी जी को भी सक्षम उत्तराखंड की टीम ने सम्मानित किया साथ ही साथ विभिन्न संगठनों के आए पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया