पीयूष वालिया
चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने में जुटी पुलिस
बार्डर पर ही चारधाम यात्रा पंजीकरण एवं ग्रीन कार्ड किए जा रहे चेक
हरिद्वार, 18 मई। चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। सभी चेक पोस्ट पर वाहनों के कागजात, यात्रीयों के रजिस्ट्रेशन, ग्रीन कार्ड आदि चेक किए जा रहे हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने के पश्चात यात्रा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस जनपद के नारसन एवं चिड़ियापुर सहित चयनित किए गए अन्य बॉर्डर्स पर वाहनों के कागजात चैक करने के पश्चात ही चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन एवं ग्रीन कार्ड धारक वाहनों को ही चारधाम यात्रा के लिए भेजा जा रहा है। जिन यात्रियों एवं वाहन द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नहीं की गई है। उन्हें आवश्यक जानकारी दी जा रही है। जिससे वह अपनी यात्रा पूरी कर सकें। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने यात्रीयों एवं आमजन से व्यवस्था बनाने पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
फोटो नं.6-वाहनों को चैक करती पुलिस