पीयूष वालिया/अर्चना धींगरा
-खबर हरिद्वार से जहां आज दिनांक 28 सितंबर दिन मंगलवार को भेल हरिद्वार में हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर ट्रेड यूनियन के द्वारा ज्वाइंट कमेटी इंटक एचएमएस और एटक के केंद्रीय नेताओं के पुतले का दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन भेल हिप रानीपुर हरिद्वार के महामंत्री विकास सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा की 2 साल से भेल प्रबंधन के द्वारा ज्वाइंट कमेटी इंटक एचएमएस एटक के केंद्रीय नेताओं के साथ मिलकर पीपी बोनस नाइट अलाउंस कैंटीन रेट के अलावा बहुत सारी सुविधाओं में कटौती कर दी गई जिसे यूनियन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने ज्वाइंट कमिटी के केंद्रीय नेताओं इंटक के सजरा रेडी एचएमएस के सिद्धू बैठक के महादेवन खुद दलाल नेता बताते हुए कहा कि वर्करों के हक्को इन दलाल नेताओं के द्वारा छीनने का काम किया जा रहा है
विकास सिंह ने इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि राजवीर सिंह प्लांट के बाहर मौज-मस्ती करने का काम करते हैं और राजवीर सिंह सिर्फ चुनाव की तैयारियों में लगे हैं उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ऐसे दलाल नेताओं को टिकट देती है तो कांग्रेस पार्टी जीती हुई सीट को हार जाएगी
यूनियन की मान्यता के चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मान्यता के चुनाव 4 साल में हो जाने थे लेकिन इन चुनाव को साडे 5 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है क्योंकि इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान को भय है और उन्हें अच्छी तरह से मालूम है किधर मान्यता के चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले हो गए तो उन्हें 10 वोट भी नहीं मिलेंगे जिसका असर उनके राजनीतिक कैरियर पर पड़ेगा और पार्टी के सामने उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी उसी भाई के कारण मान्यता के चुनाव में रोड़े अटका रहे हैं