पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा इस वर्ष कांवड़ मेला संपन्न कराना सरकार शासन- प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण था

0
152

 

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

 

 कावड़ मेला सफलतापूर्वक निर्विघ्न रुप से होने के उपरांत पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के कार्यालय पर पहुंचकर कांवड़ मेले के दौरान सफाई व्यवस्था पथ प्रकाश इत्यादि नगर निगम की और से किए गए कार्यों की प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को अंग वस्त्र सरूपा ओढ़ाकर रुद्राक्ष की माला पहनाकर व गऊ – बछड़े का स्मृति चिन्ह भेंट कर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हौसला अफजाई करते हुए अभिनंदन किया। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मांग की अलकनंदा घाट स्थित ग्रीन विस्ता का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति लगाकर हरे फलदार छायादार वृक्षों के साथ बच्चों के खेलने के झूले व सार्वजनिक व्यामशाला (जिम) स्थापित किए जाने की मांग प्रतिवेदन दिया।

 

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा धर्मनगरी हरिद्वार के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार के निर्देशन में आवासीय कॉलोनियों के पार्क का सुंदरीकरण का कार्य नगर निगम की और से किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है और आने वाले दिनों में माँ गंगा के घाटों के रखरखाव सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की और से बड़े कदम उठाने की योजनाएं हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा ग्रीन विस्ता के संबंध में जो प्रस्ताव दिया गया है इस पर सहानुभूति से विचार कर अग्रिम कार्रवाई नियम अनुसार की जाएगी। श्री दयानंद ने यह भी कहा कावड़ मेला सभी के सहयोग से संपन्न कराया गया है किसी प्रकार से नगर निगम को जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिलता रहा तो आगे भी राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वन करते रहेंगे।

 

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा इस वर्ष कांवड़ मेला संपन्न कराना सरकार शासन- प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण था लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन और मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती लग्न शीलता में समर्पण भाव, सुध बुध के चलते कावड़ मेला और कांवड़ मेले के उपरांत शहरी क्षेत्र मेला क्षेत्र इत्यादि क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था युद्ध स्तर पर संचालित की गई यह एक प्रसन्नता का विषय है। चोपड़ा ने कहा अलकनंदा घाट स्थित ग्रीन विस्ता पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी द्वारा स्थापित किया गया था लेकिन रखरखाव ना होने के कारण उपेक्षित पड़ा है पर्यटन विभाग रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण नगर निगम प्रशासन संयुक्त समिति के गठन कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति का अनावरण कर सार्वजनिक तौर पर  पार्क सर्वजनिक व्यामशाला स्थापित कर प्रधानमंत्री अटल बिहारी उद्यान घोषित किया जाना न्याय पूर्ण होगा।

 

कावड़ मेला समाप्ति के उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का उत्साह वर्धन कर अभिनंदन करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में लघु व्यापारी नेता मनोज कुमार मंडल, जय सिंह बिष्ट, व्यापारी नेता राजेश खुराना, भाजपा नेत्री पूनम माखन, श्रीमती आशा कश्यप, जीप यूनियन के अरुण अग्रवाल, बैटरी रिक्शा यूनियन के राजेंद्र पाल, चौकीदार संगठन के मानसिंह, श्रमिक कल्याण परिषद के रामस्वरूप रतूड़ी, कुंवर सिंह मंडवाल, चंदन सिंह रावत, बलवीर गुप्ता, लघु व्यापारी नेता सचिन राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here