अर्चना धींगरा
आज प्रदेश व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने बैठक कर व्यापारियों को कल होने वाले मतदान में शामिल होने का निमंत्रण दिया कल चेतन ज्योति आश्रम मे सुबह नो से चार बजे तक होगा मतदान व भ्रम फैला रहे लोगो पर ध्यान ना देने का आवाहन किया
प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की स्वयंभु मठाधीशो की को जड़ से उखाड़ देगा कल का चुनाव व्यापारी कल चुनाव के माध्यम से इतिहास लिखने जा रहे है स्वयंभु नेताओ की बोखलाहट चुनाव की सफलता का संकेत है इस चुनाव से इकाइयो पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा वो अपना कार्य सुचारु रूप से करती रहेगी जहां ज़रूरत होगी उस इकाई में चुनाव कराया जाएगा नहीं तो सब अपना काम पहले की तरह करती रहेगी साथ ही चौधरी ने कहा की एक व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी लोकतांत्रिक तरीक़े से होने वाले चुनाव का विरोध कर रहे है मै उनसे पूछना चाहता हूँ की भारत में प्रधान से के कर सांसद तक के चुनाव में सभी लोग हिस्सा लेते है और हमने भी वही परंपरा अपनाई है आज तक अनेक वर्षों से व्यापारी की एक माँग चली आ रही थी की शहर अध्यक्ष का चुनाव ओपन किया जाए ताकि सभी उसमे मतदान कर अपना नेता खुद चुने हमने पहली बार ये अवसर दिया है तो उनको तो अब खुद आगे आ कर हमारा समर्थन करना चाहिए ये किसी गुट का नहीं अपितु प्रत्येक व्यापारी का चुनाव है और सभी व्यापारी खुल कर मतदाता बने है और कल सभी मतदान करने के लिए उत्साहित है तो सभी का स्वागत करना चाहिए ये चुनाव का नहीं अपितु आम व्यापारी का विरोध माना जाएगा चौधरी ने कहा पुराने नेताओ ने अपने समय मे जो कार्य किए वो उनकी सामर्थ रही होगी अब नए लोगो को ज़िम्मेदारी देने का समय आ गया है ऐसे मे पुराने नेताओ को खुद आगे आ कर युवाओ को प्रेरित करना चाहिए और आगे बढ़ाना चाहिए
चुनाव अधिकारी सुदीश श्रोत्रोय व मतदाता प्रमुख सुमित अरोरा ने कहा की व्यापारी जाग गया है और अपना हक़ लेने के लिए तैयार खड़ा है कल होने वाले चुनाव में व्यापारी अपना नेता खुद चुनेगे जो आज तक के इतिहास मे कभी हरिद्वार मे नहीं हुआ है बंद कमरे में बैठ कर मात्र कुछ लोगो अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव कर लेते थे आज वो लोग अपना धरातल तलाशने को मजबूर हो गए है
सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र चोटाला व महानगर अध्यक सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा की व्यापार मण्डल की राजनीति को बंद कमरे से व्यापारी के बीच में लाने का हमारा प्रयास सफल हो रहा है और व्यापारी में चुनाव को ले कर भारी उत्साह बता रहा है की व्यापारी ने पुरानी बिल्डिंग गिरा दी है और नए भवन की कल नीव रख दो जाएगी उन्होंने कहा कि व्यापारी की वर्षों पुरानी ओपन चुनाव की माँग कल पूरी होने जा रही है