बाइक को नंदी और स्वयं शिव स्वरूप धारण कर कांवड़ लेने पहुंचा कांवड़िया बना आकर्षण का केंद्र

0
75

पीयूष वालिया

बाइक को नंदी और स्वयं शिव स्वरूप धारण कर कांवड़ लेने पहुंचा कांवड़िया बना आकर्षण का केंद्र

हरिद्वार, 7 मार्च। महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले शारदीय कांवड़ मेले में बाइक को नंदी और खुद शिव स्वरूप धारण कर कांवड़ लेने आया एक कांवड़ियां सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा। कोटद्वार के रिंकू प्रजापति ने स्वयं शिव स्वरूप धारण करने के साथ बाइक को नंदी का रूप दिया है। रिंकू प्रजापति ने बताया कि उसने यह कावड़ अपनी बाइक पर बनवाई है। इसे बनाने में एक महीना लगा। फाइबर से बाइक को नंदी का रूप दिया गया है। शिव स्वरूप धारण किए नंदी रूपी बाइक पर सवार होकर हरकी पैड़ी पर जल लेने पहुंचे रिंकू प्रजापति को देखने के लिए लोगों की भारी जुट गयी। रिंकू प्रजापति ने बताया कि वह हर साल कावड़ लेने हरिद्वार आते हैं और उनका प्रयास रहता है कि वह अलग-अलग तरह की कावड़ लेकर अपने गांव घड़ीघाट कोटद्वार पहुंचे। जहां पर उनका लोग स्वागत भी करते हैं उन्होंने बताया इससे पहले शिव की मूर्ति की कावड़ लेकर आए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here