केदारनाथ से वापस लौट रहे यात्रियों के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए इसमें गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं

0
348

 

अर्चना धींगरा 

। बता दें कि उत्तराखंड केदारनाथ में बड़ा हादसा हुआ ,केदारनाथ गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि केदारनाथ के गरुड़ चट्टी में यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है ।केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़ चट्टी के पास चट्टान से टकराने की वजह से हुआ ये बड़ा हादसा, लगातार हो रही बारिश और फोग लगने की वजह से हादसा हुआ ।।।बता दें कि आर्यन ग्रुप का जो हेलीकॉप्टर है वह अलग रूट से करता था आना-जाना,,साथ ही ये काफी ऊँचाई से करता था सफर तय इस हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 7 लोग मौजूद थे….हादसे में मरने वालों का नाम पूर्वा रामानुज ,कीर्ति ब्रांड, उर्वी ,सुजता ,प्रेम कुमार, काला ,पायलेट अनिल सिंह, इस दौरान यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुंबई की हादसे की वजह खराब मौसम रहा है उन्होंने कहा है कि पायलट की कॉल के अनुसार उस वक्त मौसम उड़ान भरने लायक था अचानक बिगड़े मौसम के कारण और पहाड़ी पर बादल छाए रहने के कारण हादसा हुआ है बता दें कि हादसे में तीन लोग गुजरात के रहने वाले गुजरात एक कर्नाटक एक मुंबई एक झारखंड। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ मिर्तकों के शवों को पंचनामा के लिए भेज रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here