रिपोर्टर अर्चना धींगरा
मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष वा अखाड़ा परिषद के सचिव रविंद्र पूरी महाराज ने कावड़ियों से प्रेम से बात करने और सफाई पर विशेष ध्यान रखने की अपील
एंकर बता दे कि सावन मास में दूर दराज से कावड़ भरने कावड़िए आते है जो शिव भक्ति में लीन हो कर हरिद्वार पतित पावनी मां गंगा का जल भर कर आपने आपने शिवालय पे अर्पित करते हैं वही मान्यता है कि कावड़िए शिव समान होते है ।
उनके अंदर क्रोध भी होता है । रविंद्र पूरी महाराज ने बताया कि कावड़ियों से प्रेम भाव से बात करे उनसे लड़ाई झगड़ा न करे ।
बताते चले रविंद्र पूरी महाराज ने कावड़ियों की सुविधा के लिए सरकार को 20 लाख का चेक दिया शौचालय की सफाई और नया शौचालय निर्माण हेतु।
वही निशुल्क भोजन की सुविधा भी महराज द्वारा संचालित किया जा रहा है। बताते चले रविंद्र पूरी महाराज ने कावड़ियों को पानी पिलाने भोजन और रात्रि विश्राम करवाने की अपील किया ।अगर देखा जाए शिव भगत दूर से पैदल चलकर जल भर कर जाते है उनसे लड़ने की जगह भाई चारा दिखाए सनातन संस्कृति की अलख है हम हरिद्वार वासियों से अपील करते है पानी पिलाएं भोजन कराए रविंद्र पूरी महाराज ने हरिद्वार वासियों से अपील किया।