अर्चना धींगरा पीयूष वालिया
हरिद्वार को नही बनने देंगे कारो _बार
एसएसपी हरिद्वार ने लिया संज्ञान
रानीपुर भेल क्षेत्र में रात कार में मोबाइल बार चलने की शिकायतों पर आज सख्त हिदायत देकर वार्निंग दे दी गई है
*स्पष्ट है सुधर जाओ नहीं तो नशा उतरेगा हवालात में*
सड़क किनारे सरेआम शराब पीने के सम्बन्ध में मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज शाम सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान व सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रानीपुर क्षेत्र के BHEL एरिया सेक्टर 1 सेक्टर 4 स्टेडियम इत्यादि स्थानों में शराबियों की अच्छे से क्लास ली।
इस दौरान पकड़ में आए लोगों को केवल चेतावनी देकर छोड़ा गया साथ ही सभी को सख्त लहजे में चेताया गया कि भविष्य में पुनः घटना की पुनरावृति होने पर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाते हुए सम्बन्धित को पूरे कायदे के साथ हवालात के दर्शन कराए जाएंगे।।