पीयूष वालिया
हरिद्वार / कल रविवार को हरिद्वार पेंटागन मॉल के अन्दर उत्तराखंड आर्म्स रेसलिंग एसोसिएशन की ओर से सब जूनियर, जूनियर, यूथ, सीनियर, मास्टर वर्ग की चैंपियनशिप होने जा रही है. और इस चैंपियनशिप को पूरी तरह से यूट्यूबर अगस्त्या चौहान को समर्पित कर दी गयी है, चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाडी पुरे उत्तराखंड से हरिद्वार पहुचं रहे है. फेडरेशन के सेक्रेट्री शिवा चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार तीसरी बार इस चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. कल की ये चैंपियनशिप दोपहर 1 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक चलेगी, चैंपियनशिप में उत्तराखंड के कई जिलों से से खिलाडी हरिद्वार पहुँच रहे है,जीतने वाले खिलाडियों को नगद इनाम और गिफ्ट हैंपर दिये जाएंगे जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये है, आयोजक शिवा चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जो अपने वजन में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीतता है उसका आगे होने वाले नेशनल खोलों मे में चयn होगा|
कल होने वाली इस चैंपियनशिप में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीती झंगानिया (ओनर ऑफ़ प्रो पंजा लीग), प्रवीण डबास (ओनर ऑफ़ प्रो पंजा लीग) और लक्ष्मण सिंह भंडारी (सेक्रेट्री ऑफ़ पब्लिक आर्म फेडरेशन रेसलिंग ऑफ़ इंडिया) बड़े बड़े स्टार पहुँच रहे है|