शाह नगर डिफेंस कॉलोनी निवासी उन्नती शर्मा ने एक बार फिर लेबनान में भारत के लिए सिल्वर मेडल लाकर देहरादून उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का भी नाम गौरवान्वित किया

0
431

अर्चना धींगरा

शाह नगर डिफेंस कॉलोनी निवासी उन्नती शर्मा ने एक बार फिर लेबनान में भारत के लिए सिल्वर मेडल लाकर देहरादून उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का भी नाम गौरवान्वित किया है याद दिला दें उन्नति शर्मा जोड़ों में पहले भी कई मेडल जीत चुकी है जिसमें जिसमें मुख्य दो हजार अट्ठारह में एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर देहरादून का नाम रोशन किया था। उन्नति शर्मा के पिताजी पूर्व फौजी श्री विशेष शर्मा द्वारा बताया गया कि उन्नति बचपन से ही जूड़ों के प्रति समर्पित थी जिस कारण आज वह मेडल पर मेडल आ रही हैं उन्नति शर्मा ने 12वीं तक की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून से की है जहां पर उन्होंने जोड़ों का प्रारंभिक प्रशिक्षण पुनीत सर की देखरेख में ग्रहण किया

उन्नति वर्तमान में जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स इन्सटिट्यूट कर्नाटक में जूड़ों का प्रशिक्षण ले रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here