बोली “ये पुलिस द्वारा की गई एक इमानदार मदद है, भारत की इन सुनहरी यादों के बारे में घरवालों को बताऊंगी

0
199

पीयूष वालिया 

 

*अब विदेशी महिला हुई हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की मुरीद*

 

*महिला का आगरा में खोया एप्पल आईफोन 6 मंगवाकर किया सुपुर्द*

 

*बोली “ये पुलिस द्वारा की गई एक इमानदार मदद है, भारत की इन सुनहरी यादों के बारे में घरवालों को बताऊंगी*

 

*कोतवाली नगर हरिद्वार*

 

अपने गाइड के साथ आगरा घूमने पहुंची न्यूयॉर्क अमेरिका निवासी मार्ग्रेट का आईफोन 6 आगरा में कहीं गुम हो गया था। आगरा के पश्चात मार्ग्रेट जब हरिद्वार पहुंची तो उन्होंने चौकी रोडीबेलवाला में इस संबंध में जानकारी दी।

 

विदेशी नागरिक की समस्या के हल हेतु प्रयास करते हुए पुलिस टीम ने उक्त एप्पल मोबाइल को खोजकर आगरा से हरिद्वार मंगवाया तथा उक्त महिला के सुपुर्द किया।सुपुर्द किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here