पीयूष वालिया
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में निकाला रोड़ शो
हरिद्वार, 31 मार्च। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए देश व प्रदेश के साथ ही लोकसभा हरिद्वार की जनता एकजुट होकर आगे आ रही है। समावेशी विकास को धरातल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेकर आए है। देश की जनता साफ तौर पर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना चाहती है। देश के सभी वर्ग और सभी तबके चुनाव में मोदी के साथ खड़े है। रोड शो के दौरान जनता का प्यार और जोश देखकर मन उत्साहित है।
लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर विधानसभा में रोड शो निकाल कर क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर प्रचार किया। रोड शो की शुरुआत गांव सोलहापुर से हुई। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत का जगह जगह बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया।
रोड शो के दौरान कार्यकर्ता लगातार आतिशबाजी करते नजर आए। इस दौरान गांव इब्राहिमपुर मसाही, हद्दीवाला, झिंडयान ग्रंट, मनुबास, मुजाहिदपुर सतिवाला, लालवाला मजबता, बुधवाशहीद, तेलपुरा, डाडा पट्टी, डाडा जलालपुर, छांगा मजारी में रोड शो निकाल कर जनता का आर्शीवाद लिया। रोड शो के दौरान त्रिवेंद्र ने कहा कि आशीर्वाद और स्नेह के साथ मुझे कृतज्ञ करने के लिए वे जनता के आभारी हैं। अपील करते हुए उन्होंने कहा की आगामी चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, जय भगवान सैनी, देवी सिंह राणा, सुशील चैहान, अमित राज, पवन राठौर, रीता सैनी, रविंदर कौर, चंदन चैहान, निर्मल सिंह, राकेश राजपूत, प्रदीप सैनी, मनीराम, सुनीत कुमार, प्रदीप उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
फोटो नं.9-रोड़ शो निकालते त्रिवेंद्र सिंह रावत