पीयूष वालिया
बिना अनुमति शोभा यात्रा निकालने को लेकर आयोजकों ओर समर्थकों पर मुक़दमा
दिनांक 30.03.23 को ज्वालापुर थाना क्षेत्रन्तार्गत रामनवमी के अवसर पर बिना अनुमति के ख़तरनाक अस्त्रों के साथ शोभा यात्रा निकाल कर अव्यवस्था उत्पन्न करने के आरोप में आयोजक पवन भगवा ,गौरी शंकर ,राहुल त्यागी ,सोनू थापा ,आशीष साहू ,लड़की पंडित ,गगन राठौर और उनके क़रीब 300समर्थकों के विरुद्ध चौकी प्रभारी बाज़ार सुनील रमोला की ओर से धारा 343/344 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।जाँच में पाया गया कि आयोजकों को प्रशासन की ओर से लिखित अनुमति जारी नहीं की गई थी।ज्वालापुर क्षेत्र में कल अलग अलग क्षेत्रों में कुल 4 शोभा यात्राये विभिन्न आयोजकों द्वारा निकाली गई थी ।