हरिद्वार के सभी जागरण भजन संध्या में काम करने वाले संगीतकारों की मीटिंग का आयोजन हुआ

0
453
पीयूष वालिया
अध्यक्ष पद के लिए
 अमित मंगोलिया
उपाध्यक्ष पद के लिए
पंडित राहुल शर्मा ,
महामंत्री पद के लिए
अमित रस्तोगी जी,
उप महामंत्री के लिए
चिराग भाटिया जी
,रोबिन तपेश्वर जी ,
कोषाध्यक्ष के लिए
सोनू कुमार व अचिन आर्य
 प्रचार मंत्री के लिए
विक्की कुशवाह व संजय कल्लू भीम गोड्डा ,राहुल जी को चुना गया जिसमें की सभी ने एक मत होकर कहा कि हम सब समाज हित मे देश हितों में पूर्ण योगदान देगे ओर हरिद्वार के सभी जागरण परिवार को एकर्त एक दूसरे के सुखदुःख  में भागीदारी निभाएंगे मीटिंग में मौजूद रहने वालों में मुख्य तौर पर अमित मंगोलिया, पंडित राहुल शर्मा ,अमित रस्तोगी , चिराग भाटिया , रोबिन तेश्वर, सोनू कुमार ,अचिन आर्य , विक्की कुशवाह, सांजेय कल्लू , राकेश शर्मा, राहुल चौहान ,पुनीत गिरी ,बबलू गिरी, मोनू भट, मन्नू जी ,राजा जी ,जोनी तेश्वर,तुषार जी, अमित बिरला  ,राकेश जी , कन्हिया जी, शिवम जी, मनोज शर्मा,सूरज जी,विनायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here