पीयूष वालिया
विपक्षी पार्टी के नेता हार देखकर बौखलाकर माहौल बिगाड़ने का कर रहे काम: स्वामी यतीश्वरानंद, धैर्य एवं सामंजस्य से करें काम
मंगलौर। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे उपचुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गुरुकुल नारसन समेत कई गांवों में नुक्कड़ सभा करते हुए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से जिताने को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी अनर्गल ब्यानबाजी कर माहौल बिगाड़ने का काम रहे हैं, लेकिन जनता को धैर्य एवं सामंजस्य बनाकर काम करना है।
मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ताबड़तोड़ कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ नुक्कड़ सभाकर कमल के फूल पर मतदान करने को अपील की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश भाजपा के पक्ष में हैं, लेकिन विपक्षी दलों ने झूठ एवं अन्य प्रपंचों का सहारा लेकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि अपनी हार को देखते हुए विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी जनता के बीच में झूठ का सहारा ले रहे हैं, लेकिन मंगलौर विधानसभा की जनता पिछले 24 सालों से इन्हें झेल रही है। इस बार जनता मन बना चुकी है कि भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करना है।