चाचा ताऊ के लड़कों के बीच पुस्तैनी जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

0
123

 

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा

*फायरिंग के आरोपियों को पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करने के 06 घंटे के भीतर दबोचा*

 

चाचा ताऊ के लड़कों के बीच पुस्तैनी जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

 

*दोनों अभियुक्तों के कब्जे से देशी तमंचा और 02 जिंदा कारतूस बरामद*

 

*गुंडई बर्दाश्त नहीं,जाना होगा ऐसे लोगो को जेल:एसएसपी*

 

*कोतवाली ज्वालापुर*

 

पुस्तैनी जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच चाचा के लड़के व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीते रोज डांट मंडी ज्वालापुर निवासी विनीत शर्मा के घर के बाहर फायरिंग कर आतंकित करने संबंधी प्रकरण में कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज मु0अ0सं0 224/23 धारा 504,506 में चंद घंटों के भीतर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

 

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अभियुक्त तरुण व राहुल के कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर और 02 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। अस्लाह बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 34 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त तरुण के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार में 394 IPC के तहत मुकदमा दर्ज है। 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1-तरुण खेवडिया पुत्र स्वर्गीय उमाकांत खेवडिया निवासी मोहल्ला डॉट ज्वालापुर

2-राहुल पुत्र सतीश उर्फ लाली निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर

 

*बरामदगी*

1-01 देशी तमंचा 12 बोर

2-01 खोखा राउंड 12 बोर (घटनास्थल से)

3-02 जिंदा कारतूस 12 बोर

 

*पुलिस टीम-*

1.व0उ0नि0 संतोष सेमवाल 

2.उ0नि0सुनील रमोला

3.का0 नरेंद्र राणा

4.का0 ताजवर चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here