महिलाओं को हरिद्वार पुलिस सीखा रही है सेल्फ डिफेंस स्कील्स

0
146

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

*आज मिली मुझको यह शिक्षा खुद करनी है अपनी रक्षा*

*अब नहीं है मुझको कोई डर, सुरक्षित जाएंगे अपने घर*

 

महिलाओं को हरिद्वार पुलिस सीखा रही है सेल्फ डिफेंस स्कील्स

 

*नारी अधिकारों के लिए भी किया जा रहा है जागरुक*

 

*टीम गौरा शक्ति*

*महिला हेल्प लाईन हरिद्वार*

 

नारी शक्ति को आत्मरक्षा के लिए तैयार करने के माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी का विजन को साकार करने के लिए जनपद स्तर पर लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत आज दिनांक 08.04.2023 को गौरा शक्ति टीम द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र में स्थित पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान कोतवाली हरिद्वार की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज व भल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश गौनियाल व वाइस प्रिंसिपल डॉ अनिल शर्मा की देखरेख में लगभग  35 बालिकाओं को महिला अपराध रोकथाम व महिलाओं के विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। इस प्रशिक्षण के दौरान इंटर कॉलेज की अध्यापिकाएं श्रीमती इतू भट्टाचार्य, विनीता, पूनम रानी व हिमानी मौजूद रहे।

 

*टीम गौरा शक्ति-*

LC आंचल मनवाल

LC शोभा  

LC रितू

LC सुष्मिता

LC मंजीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here