प्रबंधन पर एग्जाम में ना बैठने देने का आरोप

0
154

अर्चना धींगरा

पिरान कलियर: बीते दिन कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर एग्जाम में ना बैठने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, उक्त मामले में नया मोड़ आगया है, तहरीर देने वाले छात्रों के नामो में शामिल तनुप्रिया नामक छात्रा ने उन छात्रों पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए इमलीखेड़ा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। छात्रा ने तहरीर में बताया कि वह मंगलवार को वह सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक कॉलेज में एग्जाम दे रही थी, और कुछ शरारती तत्वों ने उनका नाम तहरीर में शामिल कर झूठे हस्ताक्षर के साथ कॉलेज को बदनाम करने की नीयत से पुलिस को दी है। छात्रा ने आरोप लगाया है इन शरारती तत्वों के कारण उसकी व कॉलेज की छवि धूमिल की गई है, और भविष्य में भी इन लोगो से खतरा होने का अंदेशा जताया है। छात्रा ने षड़यंत्रकारियो पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

 

जानकारी के मुताबिक़ पिरान कलियर सोहलपुर मार्ग स्थित आईपीएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली बीए,एलएलबी की छात्रा तनुप्रिया निवासी ग्राम भंगेड़ी महावतपुर रुड़की ने इमलीखेड़ा पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि बीते दिन वह कॉलेज में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े बारह बजे पेपर दे रही थी। अगले दिन न्यूज़ के जरिये उसे जानकारी मिली कि कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर एग्जाम में ना बैठने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है, उक्त तहरीर में छात्रा तनुप्रिया का नाम भी शामिल है। छात्रा ने आरोप लगाया कि उक्त छात्रों ने उसके नाम का गलत झूठा इस्तेमाल किया, जिससे उसका और कॉलेज का ना बदनाम हुआ है। छात्रों ने आरोप लगाया कि ये सब जानबूझकर षड्यंत्र के तहत किया गया। छात्रा ने इन लोगो से भविष्य में भी खतरा जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कॉलेज के एमडी विवेक शर्मा ने बताया कि जिन छात्रों ने पुलिस को तहरीर देकर कॉलेज पर आरोप लगाए है उन्होंने कॉलेज प्रशासन को लिखित में दिया हुआ है, उन्होंने कॉलेज की फीस जमा नही की थी और संतुष्ट जवाब भी नही दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा बच्चो को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, ना कि राजनीति करनी चाहिए। वही इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर ख़ान ने बताया कि शिकायत मिली है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here