Home अपराध सिडकुल थाने के मिलीभगत से चप्पे-चप्पे पर बेची जा रही है गांजा
अर्चना धींगरा
सिडकुल थाने के मिलीभगत से चप्पे-चप्पे पर बेची जा रही है गांजा
खबर हरिद्वार से जहां आपको बताते चलें कि इंद्रलोक कॉलोनी में एक ऐसा भी खोखा है जहां पर सीट कुल थाने को ताक पर रखकर दिनदहाड़े बेची जाती है गांजा और वही आपको बताते चलें की बार-बार खबर चलाने के बाद भी नहीं आते हैं हरकत इससे यही साबित होता है कि या तो सिडकुल थाने की मिलीभगत से होती है गांजे का कारोबार या फिर किसी राजनेता के सह पर चल रही है गाजा का कारोबार क्या इसको रोकने के लिए कोई अधिकारी नई युवा पीढ़ी आज नशे की तरफ क्यों भाग रही है। ऐसे कारोबार को रोकने वाला कोई नहींनहीं