अर्चना धींगरा
नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को डॉ श्यामा प्रसाद जी की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया |
युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह ने कहा कि ,”मात्र 33 वर्ष की उम्र में कुलपति बनकर सफलता के मानदंड स्थापित करने वाले डा0 मुखर्जी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए श्री सिंह ने उनके जम्मू कश्मीर प्रवास एवं राष्ट्रभक्ति पर भी प्रकाश डाला| जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा की अब युवा मन विचलित हो रहा है युवाओं को एकाग्र मन से पूर्ण ऊर्जाशक्ति के साथ में राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए | तदुपरांत युवाओं ने रक्तदान कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इस दौरान लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री धर्म सिंह रावत, स्पेयरहैड टीम के सदस्य सदक्ष पाराशर, अमन धीमान, खुशी, सपना,प्राची, अनु एवं NYV कल्लू सिंह एवं पंकज उपस्थित रहे।