मर्यादा में रहे सभी स्कूल देवेंद्र प्रजापति

0
638

अर्चना धींगरा

मर्यादा में रहे सभी स्कूल देवेंद्र प्रजापति आज दिनांक 20 4 2023 में सुबह से ही सोशल मीडिया पर चल रहा एक स्कूल बीएमएल मुंजल ग्रीन मीडोज स्कूल मैं 21 तारीख को होने वाले ईद मिलन कार्यक्रम की एक खबर स्कूल द्वारा जारी किए गए कार्ड के माध्यम से पूरे हरिद्वार में वायरल हो गई जिसको संज्ञान में लेते हुए शिवसेना नेता देवेंद्र प्रजापति द्वारा स्कूल प्रिंसिपल मिस कलाना से बात की गई स्कूल द्वारा जारी किए गए कार्ड पर बच्चों को जबरन लड़कियों को सलवार कमीज शरारा के साथ वह लड़कों को कुर्ता पजामा  पहन कर आने के लिए कहा गया इस पर नाराज देवेंद्र प्रजापति ने प्रिंसिपल से बात कर उनको आगाह किया कि आप बच्चों को जबरन दूसरे समुदाय के कपड़े उनका पहनावा दूसरे समुदाय के हिंदू बच्चों को पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता स्कूल में देवेंद्र प्रजापति का फोन जाने के बाद हड़कंप मच गया वही स्कूल से देवेंद्र प्रजापति को फोन से सूचना की गई कि स्कूल में होने वाला ईद मिलन प्रोग्राम को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है देवेंद्र प्रजापति ने इस की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया और सभी स्कूलों से निवेदन करते हुए चेतावनी के रूप में कहा कि स्कूल अपनी मर्यादा में रहे किसी भी समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाने का प्रयास न करें उनके धर्म को किसी दूसरे धर्म पर थोपा नहीं जा सकता आगे से इस तरीके की हरकत स्कूल ना करें तो अच्छा होग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here