सीओ ने ली गणमान्य लोगों की बैठक, ईद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

0
45

जाकिर गौड़ 

 

*बुग्गावाला/रुड़की*

 

बुग्गावाला पुलिस बृहस्पतिवार को बुग्गावाला क्षेत्र के कई गांव में आगामी ईद उल फितर पर्व को लेकर गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की। वहीं पर पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल से ईद का पर्व मनाने की अपील की। सीओ राकेश रावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आगामी होने वाले ईद उल फितर का पर्व आपसी भाईचारे और प्रेम के प्रतीक के पर्व है। पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है। सभी समुदाय के लोग मुस्लिम समुदाय की इस महत्वपूर्ण पर्व को मनाने में अपना सराहनीय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की ऐसी कोई हरकत ना हो जिससे शांति व्यवस्था में खलल पैदा हो। उन्होंने कहा कि सभी ईदगाह स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला राकेश रावत, थाना प्रभारी अनिल चौहान, अमानतगढ़ चौकी प्रभारी समीप पांडे, भुपेन्द्र चौहान युवा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय (तोमर), प्रधान फरीद अहमद, प्रधान राधेश्याम, प्रधान नासिर अली, प्रधान मुकेश सैनी, प्रधान कमलजीत सिंह, प्रधान शुभम चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here