हरिद्वार पुलिस फिर बनी 02 परिवारों के चेहरे की मुस्कान का कारण

0
118

पीयूष वालिया 

 

*हरिद्वार पुलिस फिर बनी 02 परिवारों के चेहरे की मुस्कान का कारण*

 

*02 नाबालिक लड़कियों को किया परिजनों के सुपुर्द*

 

*एक घर  वालों की डांट से तो दूसरी घर के आंगन में खेलते खेलते घर से निकल आई थी दूर*

 

*थाना भगवानपुर*

आज दिनांक 23/04/23 को मंडावर भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत चेकिंग के दौरान भगवानपुर पुलिस को 08 वर्षीय और 10 वर्षीय 02 नाबालिक लड़कियों लावारिस हालत में मिली।

 

जिनके बारे में पूछताछ की गई तो एक बालिका बोलने मे असमर्थ थी व दूसरी ने अपना नाम रोशनी पुत्री अमित निवासी खुब्बनपुर थाना भगवानपुर बताया।

 

जिस पर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर दोनो बालिकाओं के परिजनों की तलाश कर दोनों नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

जिसमे 08 वर्षीया बालिका की माता ने बताया कि मेरी पुत्री का नाम खुशबू है जो की घर से बहार खेलते-खेलते पता नही कहां चली गयी थी । तब से हम इसे ढूंढ रहे थे और काफी परेशान हो गये थे।

 

 

वहीं दूसरे मामले में 10 वर्षीय बालिका रोशनी के पिता अमित व माता शीला देवी भी अपनी पुत्री को खोजते हुए थाना भगवानपुर आ गए थे इन्होंने बताया की आज हमने इसे थोडा डाट दिया था जिस कारण घर से नाराज होकर चली गयी थी तब से हम इसे ढूंढ रहे थे और काफी परेशान हो गये थे।

 

दोनो बालिकाओं के परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का दिल से धन्यवाद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here