पीयूष वालिया अर्चना शर्मा
*कुछ ही घंटो के भीतर दबोचा दुष्कर्म का आरोपी*
*पड़ोसी नाबालिक के साथ की थी दरिंदगी*
*कोतवाली रानीपुर*
दिनांक 22.04.2023 को कोतवाली रानीपुर पर अनिल कुमार निवासी बौडा बाजितपुर थाना पुपरी सितामनी बिहार हाल निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपने पडोसी चितरंजन पुत्र दिलीप कुमार निवासी लखी सराय बिहार हाल रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार के विरूद्ध उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये रानीपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त को शिवालिक नगर चौक से दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
चितरंजन पुत्र दिलीप कुमार नि0 ग्राम नन्दपुर थाना सुरजगढा जिला लखी सराय बिहार हाल रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार