पीयूष वालिया
13 वर्षीय गुमशुदा बालिका की तलाश में जुटी टीम को मिली सफलता
*परिजन की याद आने पर उठाया कदम, बालिका पहुंची अपने घर*
*थाना झबरेड़ा*
दिनांक 28-04- 2022 को 13 वर्षीय बालिका के लापता हो जानेपर थाना झबरेड़ा पर गुमशुदगी अंकित कर बच्ची की तलाश के लिए लगातार किए गए अथक परिश्रम का सकारात्मक परिणाम निकला।
तलाश कर रही टीम को सूचना मिली कि गुमशुदा बालिका अपने रिश्तेदार के घर नगला खुर्द बेहट में रुकी है। बालिका को उसके पिताजी व परिजनों को मौके पर बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया। लड़की द्वारा बताया गया कि वह घर की याद आने के कारण अपने गांव के लिए चली थी और रास्ते मे अपने गांव से 2-3 किमी पहले सहेली व परचित के घर पर रुक गयी थी।