पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
मेरा हरिद्वार सबसे सुंदर: मुल्तानिया
ना रुकेंगे ना थकेंगे
देवभूमि हरिद्वार में टीम आस्था द्वारा संस्थापक अमित कुमार मुल्तानीया के नेतृत्व में देवभूमि का सबसे बड़ा स्वच्छता व जागरूकता अभियान आज रविवार को चौधरी चरण सिंह घाट सिंहद्वार पर सभी युवा साथियों गंगा भक्तों के सहयोग से चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में गंगा भक्त अभियान का हिस्सा बने।
सोशल मीडिया प्रभारी अंजली जी ने बताया की अभियान के माध्यम से मां गंगा की आस्था व पवित्रता को बनाए रखने के संदेश सभी गंगा भक्त देशभर में देते हैं आने वाली पीढ़ी को नया और बेहतर कल मिले ऐसा प्रयास हम सबको मिलकर करना होगा।
गीता जी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से पौधारोपण करने की अपील की।
गंगा भक्त अनुज कश्यप जी ने सभी युवा वर्ग से अभियान के माध्यम से निवेदन किया कि अभियान में सेवा देकर प्रत्येक सप्ताह हम देवभूमि हरिद्वार को सबसे सुंदर बना सकें ऐसा प्रयास सबको करना होगा।
अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित : गीता, हिमानी, साक्षी, श्रुति, एकता, कशिश, दिग्विजय, राहुल, आदित्य, अजय, क्रिश, बलवीर, रवि, कमल, आकाश व समस्त गंगा भक्त