कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रखी जायेगी मेले क्षेत्र पर पैनी नजर

0
113

पीयूष वालिया 

 

*बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोड़ल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जोनल/सेक्टर प्रभारियों को किया ब्रीफ*

 

*समस्त अधिकारी स्नान समाप्ति तक अपने-अपने जोन सेक्टरों में रहें भ्रमणशील* 

 

*भीड़ का आंकलन कर समय से यातायात प्लान किया जाये लागू*

 

*कोई भी वाहन सड़क किनारे नहीं करने दिया जाये पार्क*

 

कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रखी जायेगी मेले क्षेत्र पर पैनी नजर

 

*मेला क्षेत्र को 07 जोन एंव 20 सेक्टर में किया गया विभाजित*

 

बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नोड़ल अधिकारी मेला (पुलिस अधीक्षक नगर) द्वारा एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में समस्त जोनल एंव सेक्टर प्रभारियों को बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सीसीआर भवन में मीटिंग आयोजित कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अवगत कराया गया कि सभी जोनल अधिकारी आज सायं तक अपने -अपने जोन सेक्टरों का व्यक्तिगत रुप से भ्रमण करते हुए जो कमियां रह गयी है सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर आज ही दुरुस्त कर लिया जाए। व अपने अधीनस्थ कर्मियों को मेले के दौरान क्या करना है क्या नहीं के सम्बन्ध में भली भांति ब्रीफ कर लिया जाये। 

 

समस्त जोनल/सेक्टर अधिकारी स्नान समाप्ति तक अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए स्नान के सम्बन्ध में अपडेट मेला कन्ट्रोल को नोट कराते रहेंगे। किसी भी प्रकार से कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए जो निर्धारित पार्किंग बनायी गयी है उसी पर वाहनों को पार्क कराया जाये। 

 

सीमावर्ती जनपदों से ट्रेफिक की जानकारी प्राप्त कर आवश्यकता के दृष्टिगत वैकल्पिक यातायात प्लान जारी किया जाये जिससे कि किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति न बने।

 

प्रभारी कन्ट्रोल रुम को निर्देशित किया गया कि स्नान पर्व के दौरान राउड़ द क्लॉक सीसीटीवी पर कर्मचारीयों को भली भांति ब्रीफ कर लाभप्रद सूचना से उच्चाधिकारियों को सूचित करायेगे।    

 

*पुलिस बल का विवरण -*

पुलिस उपाधीक्षक – 02,  निरीक्षक/थानाध्यक्ष -09, उ0नि0/अ0उ0नि0 – 24,

म0उ0नि0 -05, हे0कां0 – 34, कां0 -144, म0कां0 – 52, पी0ए0सी0- 02 कम्पनी 01 प्लाटून, बी0डी0एस0-01 टीम, घुडसवार – 02 टीम, जल पुलिस:-03 टीम (14 कर्म0 गण), अभिसूचना:- 16 कर्म0गण, फायर सर्विस:- 02 फायर टैण्डर मय यूनिट, उ0नि0प्रशु0 – 135 (पी0टी0सी0 नरेन्द्र नगर), हे0कां0प्रषि0 – 159 (31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here