चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया

0
65

पीयूष वालिया

चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया
खण्डहर में छिपाकर रखी गयी 7 बाइक बरामद
हरिद्वार, 30 मई। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक आरोपी को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छिपाकर रखी गयी 7 अन्य बाइक भी बरामद की गयी हैं। कोतवाली में दर्ज बाइक चोरी के मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने बैरियर न.6 से आगे रेगुलेटर पुल के पास से स्टेट बैंक कालोनी धामपुर बिजनौर निवासी गौरव उर्फ नीशू पुत्र को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर दादूपुर गांव से पहले आयशा कालोनी में खण्डहरनुमा फ्लैट में छिपाकर रखी गयी अलग-अलग स्थान से चोरी की गयी 7 अन्य बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई नितिन चैहान, एसआई मनोज नौटियाल, एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल अजय कुमार, करम सिंह, गम्भीर तोमर, दीप गौड शामिल रहे।

—————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here