गौरव कालरा यूथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता व नितिन कश्यप महासचिव बने

0
39

पीयूष वालिया

गौरव कालरा यूथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता व नितिन कश्यप महासचिव बने
युवाओं का भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित है-हरीश रावत
हरिद्वार, 31 मार्च। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने गौरव कालरा को जिला प्रवक्ता और नितिन कश्यप को जिला महासचिव नियुक्त किया है। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के हाईवे स्थित चुनाव कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फूल माला पहनाकर नवनियुक्त जिला प्रवक्ता गौरव कालरा और जिला महासचिव नितिन कश्यप शुभकामनाएं दी। हरीश रावत ने कहा कि युवाओं का भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देती है। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि युवा लगातार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। कांग्रेस शासन में युवाओं को रोजगार मिला है। बीजेपी रोजगार छीन रही। बीजेपी किसान, मजदूर विरोधी पार्टी है। लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। बीजेपी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी, पूर्व विधायक रामयश सिंह, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, संतोष चैहान, आशीष भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here