अलग-अलग जगहों से 02 चाकू के साथ दोको धर दबोचा

0
60

पीयूष वालिया 

 

*अलग-अलग जगहों से 02 चाकू के साथ दो अभियुक्तों को धर दबोचा*

 

*थाना कनखल* 

 

जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10/11.05.2023 की रात्रि को अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को 02 अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया। जिनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- चरण पुत्र श्रीराम निवासी झुग्गी झोपडी हाईवे पुल के नीचे सिगद्वार कनखल जनपद हरिद्वार ।

 

2- सन्नी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम औराई जिला भदौही उ0प्र0 हाल पता झुग्गी झोपडी हाईवे पुल के नीचे सिगद्वार कनखल जनपद हरिद्वार 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here