01 तमंचा 315 बोर मय 2 ज़िन्दा कारतूस व एक चाकू के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को धर दबोचा

0
75

पीयूष वालिया 

 

01 तमंचा 315 बोर मय 2 ज़िन्दा कारतूस व एक चाकू के साथ  पुलिस ने 02 अभियुक्तों को धर दबोचा

 

 

*बड़ी घटना को अंजाम देने का इरादा था रात में*

 *पुलिस ने पहले ही पहुंचा दिया थाने की हवालात में*

 

 

*एसएसपी हरिद्वार का एक टुक संदेश सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे*

 

दिनांक 16.05.23 को

थाना बहादराबाद पर चेतक शान्तरशाह पर नियुक्त कॉन्स्टेबल 754 पंकज बिष्ट अपने सहकर्मी कांस्टेबल 757 सौरव बिष्ट के साथ शान्तरशाह में गस्त करते हुए संदिग्धों की तलाश में मामूर थे जिनके द्वारा सहदेव पुलिया के पास दो संदिग्धों

 1- आरिफ पुत्र तालिब निवासी रामपुर चुंगी प्रधान वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त अजमल पुत्र मुबारिक निवासी उपरोक्त को एक अदद अवैध चाकू के साथ  धर दबोचा गया ।

 

जिनके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर   अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई l

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here