हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी

0
62

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

हरिद्वार: जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में मंगलवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। 

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज श्री अप्पू वालिया द्वारा शनिदेव चौक से आगे, मातृ सदन रोड, जगजीतपुर हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कालोनी, हितबद्ध व्यक्ति द्वारा नगर निगम डम्पिंग जोन से थोडा आगे, सराय रोड हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कालोनी एवं मौ0 राशिद, रामानुज इंस्टीट्यूट के सामने, नवोदय नगर हरिद्वार में विकसित की गई कालोनी को अवर अभियंता श्री आकाश जगूडी ,क्षेत्रीय सुपरवाईजर श्री आशु, श्री ललित कुमार, सतकुमार आदि प्राधिकरण स्टाफ के सील किया गया।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here