नियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने शनिवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी हरिद्वार का कार्यभार ग्रहण किया

0
170

पीयूष वालिया 

हरिद्वार: नव नियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने शनिवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी हरिद्वार का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कोषागार का निरीक्षण किया तथा कोषागार के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। 

श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कलक्ट्रेट में अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली, जिसमें उन्होंने हरिद्वार जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, जन-समस्याओं का निस्तारण, अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जो भी प्राथमिकतायें निर्धारित की गयी हैं, उन्हें पूरे मनोयोग से अमीलीजामा पहनाना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी का कलक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर श्री आशीष मिश्रा, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री बृजेश तिवारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण श्री विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह, ए0आर0 कोआपरेटिव श्री राजेश चौहान, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अविनाश भदौरिया, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, जिला खनन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी श्री सुदेश कुमार, वैयक्तिक अधिकारी श्री रामेन्द्र, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here