सत्यापन अभियान के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर 98 व्यक्तियों का किया चालान जुर्माना वसूला 39500

0
192

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

 *शांति भंग करने पर पुलिस ने 17 को किया गिरफ्तार*

 

सत्यापन अभियान के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर 98 व्यक्तियों का किया चालान जुर्माना  वसूला  39500

 

 

 कोतवाली नगर हरिद्वार-

 

SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/मजदूर/फड़ ठेली वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर कांवड़ मेले के दृष्टिगत सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें  आज दिनांक 28.06.23 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कोतवाली नगर/रोडीवेलवाला /मायापुर /खडखडी/चौकी औद्योगिक/सप्त ऋषि क्षेत्र  में सत्यापन कार्यावाही हेतु सघन अभियान चलाया गया जिसमें  शान्ति भंग करने वाले  पर 17 व्यक्तयो का चालान अन्तर्गत धारा 151 दप्रस0 के तहत कर गिरफ्तार किया गया।

      

 

सत्यापन अभियान के दौरान संदिग्ध मिले 98 व्यक्तियों का अनियमितता बरतने पर अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम मैं गिरफ्तार  करते हुए पूछताछ कर उनका वेरिफिकेशन किया गया तथा चालान की कार्यवाही करते हुए ₹39500 का जुर्माना वसूला गयाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here