पीयूष वालिया
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के तौर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कनखल स्थित शमशान घाट पहुंचकर बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष स्वर्गीय संजय कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा दिवंगत पुण्यात्मा की शांति की कामना की। जिलाधिकारी ने स्वर्गीय संजय के वाहन दुर्घटना में असामयिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया व दुर्घटना में घायल अन्य परिजनों का हाल–चाल जाना तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
शमशान घाट पहुंचकर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, एसडीएम अजयवीर सिंह, सीओ जूही मनराल, बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा सहित विभिन्न व्यक्तियों द्वारा भी दिवंगत पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि दी गई