पुलिस के द्वारा नशा माफियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

0
99

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा 

 

 

 कोतवाली मंगलौर –

 

 

  पुलिस के द्वारा नशा माफियों के विरुद्ध की गई  कार्रवाई

 

 *अलग-अलग स्थान से 3 अभियुक्त गिरफ्तार  25 लीटर  अवैध कच्ची शराब बरामद*

 

*आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत अन्य विधिक कार्रवाई जारी*

 

 

   माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री  देवभूमि  2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व  नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध  हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में एसएसपी हरिद्वार  द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि व ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई के निर्देशित क्रम में  दिनाक 28-06-23  को कोतवाली मंगलोर पुलिस द्वारा  अलग-अलग स्थानों से तीन अभियुक्तों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिनमें से दो अभियुक्तों के कब्जे से 10-10 लीटर व एक अभियुक्त को  05 लीटर अवैध कच्ची शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार गया। जिसके विरुद्ध थाना मंगलोर पर आबकारी एक्ट के तहत  पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

*नाम पता अभियुक्त*

 

1-सौरव पुत्र जनेश्वर निवासी ग्राम अकबरपुर ढ़ढकी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार

 

बरामद माल

 

10 लीटर कच्ची शराब

 

पुलिस टीम

 

1- कांस्टेबल अर्जुन

2- कॉन्स्टेबल  किशन देव राणा

 

नाम पत अभियुक्त

 

2 *रामकरण पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी ग्राम मोहल्ला खालसा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार

 

बरामद माल

10 लीटर कच्ची शराब

 

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक श्री अकरम अहमद

2- कॉन्स्टेबल  नीरज

3- कॉन्स्टेबल शैलेंद्र

 

नाम पता अभियुक्त-

3- अरविंद पुत्र राजकुमार  निवासी ग्राम नारसन कला  कोतवाली मंगलौर हरिद्वार

 

बरामदगी

 

5 लीटर अवैध कच्ची शराब

पुलिस टीम

1. कॉन्स्टेबल  सुधीर

3. कॉन्स्टेबल दीप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here