पीयूष वालिया अर्चना धींगरा
कार में लगी आग, हरिद्वार के 4 लोग जिंदा जल कर मरे। सहारनपुर के पास हुआ हादसा। ज्वालापुर के बताए जा रहे चारो मृतक।
ट्रक ने कार में पीछे से मारी टक्कर, चलती कार में लगी आग। कार में बैठे ज्वालापुर के चारों निवासी बसंत विहार के उमेश गोयल, सुनीता गोयल, अमरीश जिंदल व गीता जिंदल जिंदा जले।