एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह की मुहिम लायी रंग

0
94

पीयूष वालिया 

उदय एप से उपभोक्ता घर बैठे करा रहे नक्शे पास

हरिद्वार, 15 दिसम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुशासन की परिकल्पना को साकार करते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की पहल पर हरिद्वार के उपभोक्ता घर बैठे नक्शे पास करा रहे हैं। उदय एप और आनलाइन आवेदन के जरिए उपभोक्ता घर बैठे सौ मीटर क्षेत्रफल वाले मकानों के नक्शे पास करा रहे हैं। यही नहीं इन नक्शों को हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के कर्मचारी घर-घर जाकर बांट रहे हैं।  अपने घर पर प्राधिकरण के कर्मचारियों के नक्शा बांटने से आवेदनकर्ता काफी उत्साहित हैं और एचआरडीए की पहल का स्वागत कर रहे हैं। वीसी अंशुल सिंह ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए उदय एप तैयार कराया।  जिस पर नक्शा पास कराने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस एप का हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया था। लोगों में प्राधिकरण की इस अच्छी पहल के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्राधिकरण के कर्मचारी पास हुए नक्शे घर-घर जाकर बांट रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं का फीडबैक भी ले रहे हैं। प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह ने बताया कि अक्सर उपभोक्ताओं को नक्शा पास कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उपभोक्ताओं की समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करने की पहल की और उदय एप लांच किया। इस एप के जरिए आसानी से आप नक्शे के लिए जरुरी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद बहुत ही कम समय में नक्शा पास हो जाएगा। यही नहीं प्राधिकरण के इंजीनियर और कर्मचारी पास हुए नक्शों को उनके घर पर जाकर बांट रहे हैं। अभी तक पचास से अधिक उपभोक्ताओं को नक्शे बांटे जा चुके हें और बाकी की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इसका सुपरविजन प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चैहान के साथ मिलकर कर रहे हैं। प्राधिकरण की इस पहल से लोगों में उत्साह है और लोग प्राधिकरण के रचनात्मक कार्यो की जमकर तारीफ कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here