पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर 108 श्रीमदभागवत कथा का आयोजन

0
329

पीयूष वालिया अर्चना धींगरा

पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर 108 श्रीमदभागवत कथा का आयोजन 15.07.2023 से 21.07.2023 तक फॉगला आश्रम में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया।

  जिसमें विश्व के भक्तों द्वारा पोथी का पूजन कराकर विश्व में सुख शांति के लिए कामना की गई।

  कथा व्यास परम आदरणीय श्री आदित्य गोस्वामी जी महाराज(मुख्य सेवारत श्री राधारमण लाल जी, वृंदावन) द्वारा भक्तों को ज्ञान मार्ग प्रदान किया।

  कलश यात्रा में शहर के गणमान्य लोगों के अतिरिक्त 108 महिलाएं सर पर कलश,पुरुष श्रीमदभागवत,सभी ब्राह्मण देवता, शहनाई, संकीर्तन, घोड़े इत्यादि साथ चल रहे थे।

 सायंकालीन सत्र में श्रीमदभागवत कथा का महात्म्य का व्याख्यान किया जिसमें सभी यजमानों ने सपरिवार आनंद प्राप्त किया ।आदरणीय गोस्वामी जी द्वारा श्रीमद भागवत कथा की अमृत वर्षा करते कहा कि श्रीमद भागवत सुनने से हमारे जीवन में दुःख दर्द तो आएंगे परन्तु एहसास नही होगा यही श्रीमद भागवत की महिमा है ।

महाराज श्री जी ने कहा की प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में मोबाइल को त्याग कर श्रीजी ठाकुरजी के श्रीचरणों में ध्यान लगाना चाहिए तथा बच्चों को संस्कार देने से ही हमारी आने वाली पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा कथा के प्रारम्भ से विश्राम दिवस तक निरन्तर संतों, निर्धनों की भोजन सेवा इत्यादि चलती रही।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सोनल अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल, तुषार अग्रवाल(मुरादाबाद), मयंक जी, लखनऊ, स्वीटी सुपारी वाले सुनील – लव अग्रवाल, अल्का, दीपक(ऑस्ट्रेलिया), साधना गोस्वामी, आशी अग्रवाल, देव गोस्वामी, मनीषा अग्रवाल (मुरादाबाद), शालिनी अग्रवाल (लखनऊ), बाल किशन बंसल, जय प्रकाश अग्रवाल (दीक्षा स्कूल), प्रभात मेहता, मनोज गर्ग, नरेंद्र मोहन(पटवारी), नरेंद्र अग्रवाल, विकास शर्मा, सुशील मेहता, संजय मोदी (मोहन जी पूरी वाले), अरुण कांत शर्मा, मोहित अग्रवाल, राजन मेहता, मनीकांत चौहान, सुमित मेहता, पंकज चौहान, सचिन गुप्ता, अरुण बंसल  आदि हरिद्वार से उपस्थित रहे जिन्होंने सम्पूर्ण कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here