पीयूष वालिया
महिला संबंधी सूचना पर दौड़ी हरिद्वार पुलिस
*आला अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे एसएसपी, सही घटना/प्रकरण से कराया रू-ब-रू*
*सूचना गंभीर अपराध की प्राप्त होने पर तत्काल सभी अधिकारियो को मौके पर और हॉस्पिटल भेजा गया गया, प्रथमदृष्टया कोई गैंगरेप या अनहोनी की बात प्रकाश में नही आई है फिर भी सस्पेक्ट लोगो से पूछताछ की जा रही है: एसएसपी हरिद्वार*
आज कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना कि कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत एक महिला पुरुष एक इको वैन गाड़ी में आपत्तिजनक स्थिति में है और कुछ लोग आस पास खड़े है जिस सूचना पर तत्काल अधिकारीगण मौके पर पहुंचे और महिला को मेडिकल के लिए महिला हॉस्पिटल ले आए थे
Dr द्वारा परीक्षण उपरांत नॉर्मल बताया गया साथ ही महिला द्वारा भी मेडिकल न कराने के लिए dr को मना किया गया
जानकारी करने पर महिला के पति से फ़ोन पर पुलिस ने संपर्क किया जिसपर उसके द्वारा कल आने तथा दो दिन से उसकी पत्नी घर से जाना बताया जो अक्सर चली जाती है
फिर भी महिला प्रकरण और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी dr से भी मिले साथ ही महिला से भी पूछताछ की गई।