भेलकर्मी ने गृह क्लेष से तंग आकर फांसी खुदकुशी कर ली

0
171

पीयूष वालिया

हरिद्वार।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भेलकर्मी ने गृह क्लेष से तंग आकर फांसी खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सूचना दी कि भेल अस्पताल में एक युवक को मृत अवस्था भर्ती कराया गया है। डॉ ने भी मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करवाई कर शव को कब्जे में लेकर जानकारी की तो मृतक का नाम जनय चौहान पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर है। जानकारी जुटा ने पर पता चला कि मृतक भेलकर्मी ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी करी है। परिजन उसे भेल अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गृह क्लेष से तंग आकर फांसी लगाई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here