उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में एसआई मौहम्मद सलीम व उनकी पत्नि शफक ने जीता गोल्ड मेडल
हरिद्वार, 23 मार्च। उधमसिंह नगर में संपन्न हुर्ह उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग ओपन चैंपियनशिप में हरिद्वार पुलिस के एडीशनल एसआई संचार मोहम्मद सलीम ने 83 किलो कैटेगरी 330 किलो वेट उठा कर गोल्ड मेडल जीत कर हरिद्वार पुलिस का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में मौहम्मद सलीम की पत्नि शफक रहमान ने 57 किलो वेट कैटेगरी में 192.50 किलो वजन उठा कर गोल्ड मेडल जीता। मौहम्मद सलीम व उनकी पत्नि शफक रहमान ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से भेंट की। एसएसपी ने मौहम्मद सलीम व उनकी पत्नि शफक रहमान को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ आगामी आॅल इंडिया पुलिस खेलों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि शफक रहमान नॉर्थ इंडिया पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं।