फैक्ट्री के गोदाम मे लगी आग

0
174

पीयूष वालिया 

 

 

दिनांक 06/08/23 को  थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुयी की  ग्राम नन्हेडा मे AP Foils Prints फैक्ट्री के गोदाम मे आग लगी है जिसके अन्दर पल्स फार्मा कंपनी नन्हेड़ा भगवानपुर का सामान रखा हुआ  उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस एवं फायर सर्विस की टीम  मौके पर पहुंचे एवं आवश्यक उपकरणों की सहायता से आग पर काबू किया गयाl आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार से जनहानि नहीं हुई हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here