पीयूष वालिया
दो नाबालिक बालिकाओं को कनखल पुलिस ने किया सकुशल बरामद
*घर वालों की ड़ांट से नाराज होकर अज्ञानतावश दोनों घर से बिना बताये पहुंच गयी थी मुरादाबाद*
दिनांक 11.01.2024 को वादी निवासी कनखल हरिद्वार द्वारा अपनी 16 वर्ष की नाबालिग पुत्री तथा उसकी सहेली उम्र 14 वर्ष निवासी कनखल हरिद्वार के अपहरण के सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया । चूंकि मामला नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी से सम्बन्धित होने के कारण थाना कनखल ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीमे गठित करते हुए मेनुवल पुलिसिंग के आधार पर उक्त बालिकाओं की तलाश की जा रही थी ।
पुलिस टीम को दिनांक 18.01.2024 को दोनो नाबालिग लडकियों के उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद उ0प्र0 मे होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम मुरादाबाद रवाना हुयी व उक्त दोनो नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है पूछताछ में दोनो के द्वारा बताया कि घर वालों की अनावश्यक डांट व बिना बात की रोकटोक, असहज माहौल से परेशान होकर दोनो घर से बिना बताये चली गई थी दोनो को सकुशल परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया है ।