3 माह से वेतन नहीं मिलने से लेवर की हड़ताल

0
716

मुकर्रम मालिक

भगवानपुर / भगवानपुर थाना क्षेत्र के करोंदी गाव में एक हेलॉक्स नाम के फार्मा कंपनी है जिसमें तकरीबन 40 लेवर काम करती है उनकी सिकायत ये है हमे 3 माह से कोई वेतन नहीं मीला है और 1 वर्ष से ना पी फ नहीं मिला है आज लेवर ने हड़ताल कर दी है और जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होने की जब तक हड़ताल जारी रहेगी और आज कंपनी के सुपरवाइजर प्रिंस ने कि लेवर के साथ बत्तमिजी की और बोला आपको सेलरी नहीं मिलेगी जो आपको करना है करो और कंपनी से बाहर निकाल दिया फिर कंपनी के एमडी से फोन पर बात हुई और आश्वाशन दिया के 11 मार्च को आपको सेलरी दे दी जाएगी तो लेवर ने हड़ताल खत्म कर दी ये आश्वाशन पुलिस की मौजूदगी में दिया गया है और कंपनी में चल रहा है गलफरेंड और बॉय फ्रेंड का धंधा जिनकी गालफरेंड है उनको सेलरी दे दी जाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here